हंसवर अंबेडकर नगर। शुक्रवार की शाम करीब 6:00 बजे स्थानीय भूलेपुर वफा चौराहा के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक में युवक को मारी टक्कर जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। और बाइक सवार फरार हो गए। घायल युवक की पहचान नसीरपुर निवासी संजय प्रजापति के रूप में हुई है। बाइक के टक्कर से युवक के हाथ और पैरों में गंभीर चोट लग गई। सूचना पर पहुंची हंसवर पुलिस और पीआरबी टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से एंबुलेंस के जरिए बसखारी सीएचसी भिजवाया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। थाना अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई तथा सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बाइक सवार की पहचान की जा रही है।
बाइक सवार ने युवक को मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल
RELATED ARTICLES