अम्बेडकरनगर। तहसील टांडा अंतर्गत बरही ऐदिलपुर (ब्लॉक बसखारी) क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का खेल खुलेआम जारी है। ग्रामीणों के मुताबिक दिनदहाड़े जेसीबी मशीनों से कई फीट गहरी खुदाई की जा रही है, लेकिन खनन विभाग व राजस्व विभाग इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।
मिट्टी की इस अवैध खोदाई से गांव की सड़कों को नुकसान पहुँच रहा है और कृषि योग्य भूमि पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रहे खनन से खेतों की उर्वरा शक्ति प्रभावित हो सकती है।
इस मामले में खनन अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो सम्पर्क नहीं हो सका। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब जिम्मेदार अधिकारी ही मौन हैं, तो इस अवैध कारोबार पर अंकुश आखिर कौन लगाएगा?
राजस्व विभाग को चूना लगाकर खनन माफिया बेखौफ तरीके से काम कर रहे हैं। खनन विभाग और राजस्व विभाग की यह खामोशी प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाई जाए, अन्यथा इसका खामियाजा न केवल किसानों बल्कि पूरे क्षेत्र के पर्यावरण को भुगतना पड़ेगा।