अंबेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र में झाड़-फूंक और काला जादू के नाम पर महिलाओं का शोषण करने वाले तथाकथित तांत्रिक का गंदा खेल आखिरकार उजागर हो गया। महिला संग तांत्रिक का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचने पर सीओ सिटी के निर्देश पर बसखारी थाने में आरोपी तांत्रिक दयाराम निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया।
जानकारी के अनुसार, बजदहियापाई पुर के भटपुरवा निषाद बस्ती में दयाराम नामक व्यक्ति ने मंदिर बनाकर वर्षों से झाड़-फूंक के नाम पर ढोंग का खेल रचा रहा था। वह काला जादू, भूत-प्रेत भगाने से लेकर संतान प्राप्ति तक का दावा करता था। बताया जा रहा है कि पूजा-पाठ के दौरान वह महिलाओं को प्रसाद में नशीला पदार्थ खिला देता था, जिसके बाद रात्रि में उन्हें नग्न कर झाड़-फूंक के बहाने शोषण करता था।
करीब दो दिन पूर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामले का खुलासा हुआ। वीडियो सामने आते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बाबा को पकड़कर अपनी कस्टडी में ले लिया।
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि अंधविश्वास और झाड़-फूंक के नाम पर ग्रामीणों को गुमराह कर कैसे शोषण किया जाता है।