Sunday, August 31, 2025
Homeअम्बेडकरनगरबसखारी में अस्पताल और एंबुलेंस का औचक निरीक्षण, अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हुई...

बसखारी में अस्पताल और एंबुलेंस का औचक निरीक्षण, अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हुई सख्त जांच

बसखारी (अंबेडकरनगर)। जिले में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कार्रवाई के लिए चल रहे विशेष अभियान के तहत एसडीएम टांडा अरविंद त्रिपाठी ने सीएचसी प्रभारी डॉ. राजवंत के साथ रविवार को बसखारी स्थित वरदान हॉस्पिटल, जीवन ज्योति हॉस्पिटल और एंबुलेंस सेवाओं का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अल्ट्रासाउंड केंद्रों की पंजीकरण स्थिति और शर्तों के पालन का भौतिक सत्यापन किया। गौरतलब है कि जीवन ज्योति हॉस्पिटल पर बसखारी-जलालपुर मार्ग स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर को स्वास्थ्य विभाग ने करीब तीन वर्ष पूर्व अवैध संचालन के चलते सीज किया था।

इसके साथ ही आपातकालीन सेवाओं के लिए तैनात सरकारी एंबुलेंस का भी परीक्षण किया गया। एंबुलेंस में दवाइयां और संसाधन तो उपलब्ध मिले, लेकिन कर्मियों के प्रशिक्षण की कमी उजागर हुई। निरीक्षण में पाया गया कि कर्मी मरीजों को प्राथमिक उपचार के दौरान ब्लड प्रेशर और अन्य जरूरी जांच सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं।

डॉ. राजवंत ने कहा कि एंबुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षण की सख्त आवश्यकता है। प्रशिक्षण के अभाव में वे मरीजों को प्राथमिक उपचार देने में असफल हो रहे हैं। वहीं, इस बाबत एसडीएम टांडा अरविंद त्रिपाठी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments