अंबेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र में एक मारपीट और जातिसूचक गालियों का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित को थाने से न्याय न मिलने पर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगानी पड़ी।
ग्राम मुजावरपुर निवासी भीम पुत्र फूलचंद ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि 15 अगस्त 2025 की रात लगभग 8 बजे वह शौचालय के लिए घर से बाहर जा रहा था। तभी गांव के ही शिव पूजन यादव, कपिल देव यादव, तुषार यादव, कमलेश यादव और प्रियांशु यादव ने जातिसूचक शब्दों से गाली देते हुए उस पर हमला कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि उसे लाठी-डंडों और लात-घूसों से पीटा गया, किसी तरह जान बचाकर वह घर की ओर भागा तो आरोपी उसके घर तक पहुंच गए और जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक्सरे हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया।
भीम का आरोप है कि 16 अगस्त को मेडिकल और एक्सरे होने के बावजूद बसखारी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, 16 अप्रैल को जब उसने थाने में शिकायती पत्र दिया तो पुलिस ने दोनों पक्षों पर 151 की कार्रवाई कर दी। पीड़ित का यह भी कहना है कि 20 अगस्त को बसखारी पुलिस ने उसे एफआईआर की कॉपी देने के बहाने बुलाया और थाने में जबरन बैठाकर समझौते का दबाव बनाया गया।
पीड़ित ने अब पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।