Tuesday, August 19, 2025
Homeअम्बेडकरनगरउर्स मेले में ड्यूटी पर तैनात दारोगा की सड़क हादसे में मौत,...

उर्स मेले में ड्यूटी पर तैनात दारोगा की सड़क हादसे में मौत, बोलेरो चालक पर मुकदमा दर्ज

बसखारी (अंबेडकर नगर)। उर्स मेला ड्यूटी के दौरान तैनात सब इंस्पेक्टर (SI) की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मेघनाथ पुत्र स्व. मुरली निवासी ग्राम कबूलपुर, थाना मालीपुर, अंबेडकर नगर में एसआई पद पर कार्यरत थे। उनकी ड्यूटी 20 जुलाई को किछौछा उर्स मेले में लगी थी। ड्यूटी के दौरान बसखारी–जलालपुर रोड पर गोलपुर मोड़ के पास पीछे से आ रही बोलेरो (संख्या UP44AB5737) ने तेज व लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल मेघनाथ को स्थानीय पुलिस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ से हालत नाजुक देख पीजीआई टांडा रेफर कर दिया गया।

कुछ देर बाद होश में आने पर घायल ने बोलेरो का नंबर अपने परिजनों को बताया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई। बेहतर इलाज के लिए उन्हें लखनऊ के धनवंतरि हॉस्पिटल गोमतीनगर में भर्ती कराया गया, जहाँ 21 जुलाई को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव का दाह संस्कार परिजनों द्वारा किया गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष बसखारी संत कुमार सिंह ने बताया कि वाहन नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments