आलापुर (अंबेडकर नगर)। थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम अलाउद्दीनपुर में विगत 3/4 अगस्त की रात हुई बड़ी चोरी का मामला पुलिस की लापरवाही के चलते अब तक अनसुलझा है। पीड़ित रोहित दूबे ने बताया कि 4 अगस्त को ही थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर को प्रार्थना पत्र देकर घटना की शिकायत की थी।
शिकायती पत्र में रोहित दूबे ने स्पष्ट किया कि चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे ₹52,000 नगद, पत्नी की सोने की जंजीर, मंगलसूत्र, दो अंगूठी, झुमका, नथनी, माथवेदी एवं चांदी का पावजेब सहित लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। यह नगद रकम उन्होंने ईंट गिरवाने के लिए रखा था।
पीड़ित का आरोप है कि घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया और न ही चोरी की घटना का खुलासा किया। पीड़ित रोहित दूबे का कहना है कि वह लगातार थाने का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पुलिस केवल आश्वासन देकर टाल रही है।
ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि जब लाखों रुपए की चोरी का मामला दर्ज ही नहीं होगा, तो राजफाश होने की उम्मीद कैसे की जा सकती है। वहीं पुलिस की ढुलमुल कार्यशैली से क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।