बसखारी (अंबेडकर नगर)। लोक लाज से व्यथित एक युवती ने शनिवार को विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिसकी हालत गंभीर होने पर उसे बसखारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में सनसनीखेज आरोप लगाए गए हैं।
पीड़िता के परिजनों के अनुसार, बसखारी थाना क्षेत्र निवासी युवक मोहम्मद चांद कुरैशी पुत्र मोहम्मद अकरम ने करीब सात वर्ष पूर्व धोखे से युवती का अश्लील फोटो बना लिया था। इसके बाद फोटो को वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार शारीरिक शोषण और ब्लैकमेलिंग करता रहा। आरोप है कि युवक ने युवती से पैसों की मांग पूरी न होने पर उसकी मां और बहनों के जेवर भी हड़प लिए।
पीड़िता ने बताया कि ब्लैकमेलिंग यहीं तक सीमित नहीं रही, बल्कि आरोपी ने उसकी छोटी बहन को भी बुलाकर उसका अश्लील फोटो बना लिया और पैसों की डिमांड करता रहा। परिजनों द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपी ने युवती के फोटो वायरल करने और परिवार को घर बेचकर गांव छोड़ने के लिए मजबूर करने की धमकी दी।
इन्हीं दबावों से तंग आकर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान जब उसकी हालत सामान्य हुई तो उसने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष बसखारी संत कुमार सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है।