अंबेडकरनगर। आलापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एकेडमिक रिसर्च सोसायटी ने सत्र 2024-25 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने और छात्रवृत्ति प्रदान करने का निर्णय लिया है।
प्रेसवार्ता में संस्था के निदेशक डॉ. पवन कुमार तिवारी ने जानकारी दी कि प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन आगामी 7 अगस्त को रामशब्द स्मृति पीजी कॉलेज, बिशुनपुर बजदहा में किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल स्तर के 6 मेधावी छात्रों को 2 वर्ष तक 500 रुपये प्रतिमाह जबकि इंटरमीडिएट स्तर के 3 छात्रों को एक वर्ष तक 1000 रुपये प्रतिमाह पंडित राम मनोरथ त्रिपाठी स्मृति छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए छात्रों को 30 जुलाई तक आवेदन फार्म भरकर संस्था को उपलब्ध कराना होगा।
संस्था ने यह भी घोषणा की कि आगामी 5 सितंबर (शिक्षक दिवस) पर जिले के 5 श्रेष्ठ माध्यमिक शिक्षकों को आचार्य नरेंद्र देव स्मृति अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं, विद्यालयों के प्राचार्यों और प्रबंधन तंत्र को भी सम्मानित करने की योजना है।
प्रेसवार्ता में संस्था के साथ कृष्ण कुमार त्रिपाठी, मनीष मिश्रा, योगेंद्र तिवारी, अजीत कुमार तिवारी और चंद्र कार्तिकेय तिवारी सहित कई स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे।
यह कदम जिले के मेधावी छात्रों और शिक्षकों को प्रोत्साहन देने की दिशा में सराहनीय माना जा रहा है।