आलापुर (अंबेडकर नगर)। थाना क्षेत्र जहांगीरगंज अंतर्गत रविवार को लखनडीह संपर्क मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
विडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://www.facebook.com/share/v/173QBsdHTw/
मालूम हो कि हुसेनपुर बाजार के निकट नहर पुलिया के पास यह हादसा उस वक्त हुआ, जब भौंरा गांव निवासी 50 वर्षीय रजई (दलित) पान खाने के लिए सड़क किनारे खड़े थे। अचानक लखनडीह गांव की ओर से आ रही तेज रफ्तार व अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पहले पान की दुकान के पास खड़ी बाइक को टक्कर मार दी, इसके बाद पेड़ से भिड़ने के साथ रजई को अपनी चपेट में ले लिया। जोरदार टक्कर लगने से रजई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इसी दौरान भाग रहे स्कॉर्पियो चालक ने जालंधर समेत दो अन्य लोगों को भी घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने पीछा कर वाहन चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक सहित वाहन को कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।