Tuesday, August 19, 2025
Homeअम्बेडकरनगरकरंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, परिवार में मचा...

करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, परिवार में मचा कोहराम

आलापुर (अंबेडकर नगर)। थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम करौंदी मिश्र में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 58 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, करौंदी मिश्र गांव निवासी रामू राजभर पुत्र जीऊत राजभर (उम्र 58 वर्ष) सुबह करीब दस बजे स्नान करने के बाद घर के बाहर तार पर कपड़ा फैला रहे थे। यह तार पास के बिजली खंभे से बंधा हुआ था, जिससे करंट उतर रहा था। कपड़ा डालते समय तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से रामू राजभर बुरी तरह झुलस गए।

परिजन आनन-फानन में उन्हें सीमावर्ती जनपद आज़मगढ़ के अतरौलिया स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रामू राजभर की मौत से पत्नी दुलारी देवी, पुत्र मनोज, सुमन, पुत्रियां मीरा, संगीता एवं बहू नीलम का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पूर्व प्रधान महेंद्र प्रताप यादव, प्रधान सुरेंद्र पांडेय सहित ग्रामीणों ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।

बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments