Tuesday, August 19, 2025
Homeअम्बेडकरनगरजन्माष्टमी पर शिव मंदिर में गूंजे जयकारे, थाना प्रभारी ने की पूजा-अर्चना,...

जन्माष्टमी पर शिव मंदिर में गूंजे जयकारे, थाना प्रभारी ने की पूजा-अर्चना, सजी भव्य झांकी

बसखारी (अंबेडकरनगर)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बसखारी थाना परिसर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में धार्मिक उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला। इस अवसर पर थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की।

पूजा के साथ-साथ मंदिर परिसर में भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकी भी सजाई गई, जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे। झांकी में नटखट कान्हा के बाल रूप, राधा-कृष्ण की मनमोहक छवि तथा गोकुल की झलक ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

पूरे मंदिर परिसर में हर-हर महादेव व जय श्रीकृष्ण के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। आकर्षक सजावट और दीपों की रोशनी ने माहौल को और भी दिव्य बना दिया।

थाना प्रभारी ने कहा कि जन्माष्टमी केवल धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि समाज को सत्य, धर्म और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश देने का अवसर भी है। उन्होंने श्रद्धालुओं को आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।

इस आयोजन से क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments