अंबेडकरनगर। आलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम हुसेनपुर मुशलमान में पट्टा भूमि को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनके बाबा हेमराज के नाम से गाटा संख्या 463, रकबा 10 विश्वा की जमीन पर वर्ष 1975 में कृषि कार्य हेतु पट्टा स्वीकृत हुआ था, जिस पर वह लोग लगातार काबिज हैं।
पीड़ित के अनुसार विपक्षीगण रामनयन पुत्र बाबूलाल, रामकिशोर व नन्दलाल पुत्रगण दुर्बली, सुभाषचंद्र पुत्र वासुदेव व राजकुमार पुत्र नन्दलाल आदि लोग उक्त भूमि पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
पीड़ित का कहना है कि 27 जुलाई 2025 को तहसील स्तर पर दोनों पक्षों को बुलाकर स्पष्ट किया गया था कि जब तक सीमांकन (पैमाइश) नहीं हो जाता, तब तक कोई कब्जा नहीं करेगा। बावजूद इसके विपक्षीगण बिना पैमाइश के जबरन खेत में कब्जा करने लगे।
विरोध करने पर झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो गई। पीड़ित ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी तो विपक्षी वहां से गाली-गलौज व धमकी देते भाग निकले। इसके बाद थाने में तहरीर दी गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाया तो मामला और गंभीर हो सकता है। पीड़ित परिवार ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।