Tuesday, August 19, 2025
Homeअम्बेडकरनगरबसखारी की तान्या चंद्र ने नीट परीक्षा में परचम लहराया, एमबीबीएस में...

बसखारी की तान्या चंद्र ने नीट परीक्षा में परचम लहराया, एमबीबीएस में दाखिला पाकर क्षेत्र का नाम किया रोशन

बसखारी (अंबेडकरनगर)। क्षेत्र की होनहार बेटी तान्या चंद्र ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से देश की प्रतिष्ठित नीट परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। उच्च स्कोर के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर उन्होंने सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लिया और पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया।

बसखारी निवासी गुलाबचंद (एडीओ पंचायत) की सुपुत्री तान्या चंद्र ने प्रारंभिक शिक्षा बसखारी से पूरी की और आगे की पढ़ाई लखनऊ में रहकर की। मेडिकल क्षेत्र में गहरी रुचि रखने वाली तान्या ने प्रथम प्रयास में ही नीट परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा साबित कर दी। उनका सपना है कि आगे चलकर वह कार्डियोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट बनकर समाज की सेवा करें और लोगों को रोगमुक्त जीवन प्रदान करें।

तान्या की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों में रामसकल, चंद्रकेश, महेंद्र यादव, रमेश पाल, रणजीत पासवान, राममिलन त्यागी, शोभाराम पटेल, शाहिद सहित तमाम लोगों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

तान्या ने कहा कि माता-पिता की प्रेरणा और सतत परिश्रम ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है। उन्होंने युवाओं से संदेश दिया कि यदि लगन और आत्मविश्वास के साथ मेहनत की जाए तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments