हंसवर, अंबेडकरनगर। थाना हंसवर क्षेत्र के ग्राम हुसेनपुर गिलंट में ज़मीन विवाद को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। पीड़िता कुशलायती पत्नी रामअचल ने आरोप लगाया है कि विपक्षी रामबहाल पुत्र जीतलाल, जो न तो विवादित गाटा के खाता धारक हैं और न ही पट्टीदार, उनके गाटा संख्या 57 और 62 ख में जबरन 12 फीट चौड़ा रास्ता निकालने की कोशिश कर रहा है।
पीड़िता का कहना है कि जिस भूमिधरी पर रामबहाल रह रहा है, वह हरिशचन्द्र पुत्र देवी प्रसाद मिश्र की गाटा संख्या 62ग है, न कि उसकी अपनी। इसके बावजूद, वह मेरे खेत से रास्ता मांग रहा है। मामला सिविल न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी विपक्षी पक्ष से मिलकर दबाव बना रहे हैं।
पीड़िता के अनुसार, 25 जून 2025 को बिना किसी नोटिस और बिना डीएम या एसडीएम के आदेश के, राजस्व विभाग के लेखपाल विपिन कुमार वर्मा, राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार यादव, नायब तहसीलदार राजकपूर और पुलिस विभाग के एसआई आरयू खान अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर ही इंचीटेप से नाप कर जबरन रास्ता दिखा दिया गया और रामबहाल को दीवार तोड़ने का आदेश दे दिया गया।
पीड़िता का आरोप है कि आदेश मिलते ही रामबहाल और उसके 7–8 परिजनों ने मिलकर उनकी दीवार तोड़ दी और खेत में 12 फीट चौड़ा रास्ता बना दिया। पीड़िता का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह अवैध है और इसमें प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत साफ नज़र आती है।
पीड़िता ने मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।