Tuesday, August 19, 2025
Homeअम्बेडकरनगरकंपोजिट विद्यालय ढेकवा बहाउद्दीनपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का...

कंपोजिट विद्यालय ढेकवा बहाउद्दीनपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का पर्व

हंसवर अंबेडकर नगर । बसखारी शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय ढेकवा बहाउद्दीनपुर में शुक्रवार को 79 वें स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान श्रवण कुमार यादव तथा विशिष्ट अतिथि में रिटायर अध्यापक नर्मदेश्वर नायक रहे। मुख्य अतिथि श्रवण कुमार यादव द्वारा झंडा रोहण किया गया। झंडा रोहण के पश्चात झंडे को सलामी दी गई। तत्पश्चात बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान के साथ अमर शहीदों के भी नारे लगाए गए। झंडा रोहण के पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा आजादी से जुड़े नाटक का प्रस्तुत किया गया। छात्रा नेहा, आयुषी, चांदनी द्वारा प्रस्तुत किए गए सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत ने अतिथियों का मन मोह लिया। ग्राम प्रधान ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि नर्मदेश्वर नायक ने कहा कि आज हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं यह आजादी हमारे पूर्वजों द्वारा दी गई कुर्बानियों के पश्चात ही स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। विद्यालय प्रबंधन प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप ने कहा कि, विद्यालय प्रांगण में हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाता है और आगे मनाया जाता रहेगा। तथा बच्चों में स्वतंत्रता दिवस के प्रति जागरूक करने के लिए बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक प्रस्तुत किए जाते हैं। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक गिरजा मौर्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम समापन के पश्चात सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक द्वारा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विपिन चंद्र, सहायक अध्यापक प्रभाकर सोनी, कमलेश कुमार नीरज कुमार प्रदीप कुमार महेंद्र प्रताप मौर्य पवन यादव राहुल मोर शिक्षा मित्र कविता सरस्वती देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री उर्मिला देवी निशा के साथ-साथ अन्य लोग मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम समापन के पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लड्डू वितरण किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments