आलापुर (अंबेडकर नगर)। थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर के ग्राम धारूपुर निवासी फिरतूराम (62) पुत्र दुक्खीराम की बुधवार को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, फिरतूराम राजेसुल्तानपुर बाजार से दवा लेकर साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रही इंडेन गैस एजेंसी की ट्रक (UP53FT 6502) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने से वह साइकिल समेत कुचल गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक गैस सिलेंडर लदी गाड़ी लेकर एजेंसी भाग गया, जिसे बाद में पुलिस ने कब्जे में ले लिया। हालांकि चालक मौके से फरार हो गया। बाजारवासियों ने तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पोते मनीष कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। नवागत थानाध्यक्ष अक्षय पटेल ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।