Wednesday, August 20, 2025
Homeअम्बेडकरनगरविभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर रक्तदान कर मनाया आजादी का जश्न

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर रक्तदान कर मनाया आजादी का जश्न

हंसवर अंबेडकर नगर। 14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति  दिवस के उपलक्ष में आजादी के महोत्सव को रक्तदान के साथ मनाया गया। आरम्भ फाउंडेशन अध्यक्ष संध्या सिंह जिन्हें उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र राज्यपाल द्वारा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित भी किया जा चुका हैं। इनके नेतृत्व में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में हुए रक्तदान ने किसी की टूटती हुई श्वासों को जीवन देने, किसी के परिवार की खुशियों को वापस करने का वीणा उठाया है। साथ ही उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में 13 से 17 अगस्त तक चलने वाले “रक्तक्रांति” इस बार एक कतरा खून देश के नाम! अभियान जो इंटीग्रेटेड फेडरेशन ऑफ़ सोशल एक्टिविस्ट एंड डॉक्टर्स शुरू किया गया है, इस अभियान में आरंभ फाउंडेशन की अध्यक्ष संध्या सिंह के नेतृत्व में रक्तदानियों ने अपने रक्त की आहुति देकर देश और समाज के लिए अपना कर्तव्य निभाया हैं। रक्तदान शिविर का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि डॉ० आशुतोष सिंह, उप जिला कुष्ठ अधिकारी, अम्बेडकरनगर एवं डॉ० मुकुल त्रिपाठी, जिला समन्वयक आयुष्मान भारत योजना ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। रक्तदानियों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर हौसला अफजाई की गई। डॉ आशुतोष सिंह ने कहा कि हम सभी लोग जानते हैं कि बहुत से लोगों को जान इसलिए गंवानी पड़ती है कि उनको सही समय पर रक्त नहीं मिल पाता है, और मिलेगा भी तो कैसे…रक्त कहीं बनने वाली चीज नही है जो आसानी से मिल सके। अगर आज हम किसी के जीवन को बचाने के लिए, रक्तदान के लिए आगे आते हैं तो कल हमारे लिए कोई और आगे अवश्य आएगा और यह कड़ी यूं ही अनवरत चलती रहेगी।

आरंभ फाउंडेशन एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा अंबेडकर नगर के सहयोग से शिविर में कुल 11 लोगों ने पंजीकरण कराया आधा दर्जन से अधिक लोग रक्तदान हेतु योग्य पाए गए। रक्तदान के महादान में विवेक साहू, मंगल प्रसाद, विकास गुप्ता एवं अन्य लोग महादानी बने। इसके साथ ही शिविर में अंकित अग्रहरि, कृष्णा, ओमप्रकाश जायसवाल, रामनाथ, संयुक्त जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक प्रभारी ए एम त्रिपाठी, अर्शिया शबनम, आर पी चौहान, बजरंगी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments