बसखारी (अंबेडकरनगर)। आज़ादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को बसखारी कस्बा तिरंगे के रंग में सराबोर हो उठा। घर-घर तिरंगा अभियान के तहत बसखारी पुलिस द्वारा निकाली गई भव्य जागरूकता रैली ने पूरे कस्बे में देशभक्ति का माहौल बना दिया।
बसखारी थाना परिसर में तिरंगा थामे पुलिसकर्मी एकत्र हुए, जहां कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी नगर ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारी आज़ादी, शौर्य और सम्मान का प्रतीक है। हर नागरिक को 15 अगस्त को इसे अपने घर पर फहराकर राष्ट्र के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करनी चाहिए।”
थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह के नेतृत्व में रैली थाना परिसर से रवाना होकर बसखारी पश्चिम चौराहे से पूर्वी चौराहे होते हुए थाना परिसर पहुँची। इस दौरान पुलिसकर्मी देशभक्ति गीत गाते और “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” जैसे नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। नारों और गीतों की गूंज से गलियां, चौक और बाज़ार देशप्रेम से सराबोर हो गए।
रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, व्यापारी, सामाजिक संगठनों के सदस्य और स्कूली बच्चे शामिल हुए। जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर पुलिसकर्मियों का स्वागत किया। कस्बेवासियों का कहना था कि ऐसे आयोजन युवाओं में देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाते हैं।
कार्यक्रम का समापन पश्चिम चौराहे पर राष्ट्रगान और तिरंगे को सलामी के साथ हुआ। इस मौके पर सभी ने देश की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए संकल्प लिया।