Tuesday, August 19, 2025
Homeअम्बेडकरनगरहरैया में युवक पर जानलेवा हमला, तीन नामजद, पुलिस जांच में जुटी

हरैया में युवक पर जानलेवा हमला, तीन नामजद, पुलिस जांच में जुटी

बसखारी, अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के हरैया गांव में साजिशन एक युवक को पीट-पीटकर मरणासन्न करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित के पिता आशाराम द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार उनका पुत्र संतोष काम के सिलसिले में हरियाणा में रहता था। इससे पहले वह हरैया के मसडा बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की मिनी ब्रांच का संचालन करता था।

आरोप है कि 9 अगस्त 2025 को गांव निवासी प्रवेश मौर्य ने षड्यंत्रपूर्वक संतोष को मिनी ब्रांच संभालने के बहाने हरैया बुलाया। 11 अगस्त की सुबह करीब 3 बजे संतोष जब प्रवेश मौर्य के घर पहुंचा, तो वहां प्रवेश की पत्नी विनीता ने उसे 65,000 रुपये और तिजोरी की चाबी सौंपी। इसी दौरान प्रवेश मौर्य, विनीता और उनका पुत्र आयांश मौर्य ने मिलकर संतोष को पकड़ लिया, हाथ-पैर बांध दिए और “चोर-चोर” चिल्लाते हुए लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटने लगे।

ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने पर हमलावरों ने संतोष को छोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल संतोष को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

थानाध्यक्ष बसखारी संत कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में नामजद तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments