Tuesday, August 19, 2025
Homeअम्बेडकरनगरपंचायत भवन चोरीकांड का खुलासा, चोर गिरोह गिरफ्तार

पंचायत भवन चोरीकांड का खुलासा, चोर गिरोह गिरफ्तार

अंबेडकरनगर। जिले में पंचायत भवनों में हो रही चोरी की घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। बसखारी पुलिस ने स्वाट टीम की मदद से कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 6 चोरी की बैटरियां बरामद हुई हैं, जो रुद्रपुर भगाही और जीवत नर्सरी पंचायत भवन से चुराई गई थीं।

पुलिस के अनुसार, बसखारी, सम्मनपुर और जलालपुर थाना क्षेत्रों में पिछले 15 दिनों से लगातार पंचायत भवनों के ताले तोड़कर इनवर्टर और बैटरियां चोरी की जा रही थीं। मुखबिर की सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया।

पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान अजय कुमार पुत्र रामचन्दर 19 वर्षीय निवासी अशरफपुर थाना टाण्डा, तुषार गौड़ पुत्र रामनेवाज गौड़ 23 वर्षीय निवासी अमिया बाभनपुर थाना बसखारी, अंश यादव पुत्र सुरेश यादव 20 वर्षीय निवासी कटुईया केशवपुर थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपी तुषार गौड़ के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक अपराधी मुकदमे दर्ज हैं।

सीओ सिटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संगठित तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी के माल की बरामदगी के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments