Tuesday, August 19, 2025
Homeअम्बेडकरनगरराजेसुलतानपुर में शिक्षा और समाजसेवा के अग्रदूत प्रधानाचार्य कप्तान सिंह का भव्य...

राजेसुलतानपुर में शिक्षा और समाजसेवा के अग्रदूत प्रधानाचार्य कप्तान सिंह का भव्य नागरिक अभिनंदन

आलापुर,अंबेडकर नगर। गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, राजेसुलतानपुर के प्राचार्य कप्तान सिंह को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने पर विद्यालय प्रांगण में एक भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। यह उपाधि उन्हें शिक्षा, समाजसेवा, जनजागरूकता और राष्ट्रोत्थान जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उनके अतुलनीय योगदान के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय हिंदी विद्यापीठ, मथुरा द्वारा “विद्यावाचस्पति” की उपाधि प्रदान करते हुए दी गई है।

इस विशेष उपलब्धि के लिए कॉलेज के प्रबंधक सर्वेंद्र वीर विक्रम सिंह और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश के मंडलीय अध्यक्ष डॉ. उदयराज मिश्र ने श्री कप्तान सिंह का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, मेडल एवं प्रमाणपत्र भेंटकर सम्मान किया।

अभिनंदन समारोह में विद्यालय के समस्त शिक्षकों, शिक्षाविदों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। इस अवसर पर प्रवक्ता डॉ. संतोष कुमार सिंह, राघवेंद्र कुमार, महासंघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्र, अमरनाथ पांडेय, शिक्षक श्यामकेतु सिंह, शक्ति सिंह, सुधीर शुक्ल, पंकज कुमार, सुनील कुमार, कैप्टन मंजू सिंह, रीना सिंह, नीतू सिंह तथा अन्य गणमान्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

तेंदुआईकला के शशिमौली तिवारी और भरतपुर से पधारे रामसेवक पांडेय सहित अनेक माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक व संघ पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए और प्रधानाचार्य के उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कप्तान सिंह की कार्यशैली, शिक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समाज के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें आने वाले समय में और भी ऊंचाइयों को छूने की शुभकामनाएं दीं।

यह आयोजन न केवल एक शिक्षक को मिले सम्मान का प्रतीक था, बल्कि यह शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में समर्पित कार्य करने वालों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments