Tuesday, August 19, 2025
Homeअम्बेडकरनगरबसखारी पुलिस ने परचम लहराया: IGRS निस्तारण में जिले में फिर बना...

बसखारी पुलिस ने परचम लहराया: IGRS निस्तारण में जिले में फिर बना नंबर-1, प्रदेश स्तर पर 14वीं बार हासिल की टॉप रैंक

बसखारी (अंबेडकर नगर)। जनता की शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में बसखारी थाना एक बार फिर जिले में अव्वल साबित हुआ है। प्रदेश स्तरीय IGRS (जन शिकायत निवारण प्रणाली) रैंकिंग में बसखारी थाना को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यही नहीं, लगातार 14वीं बार प्रदेश स्तर पर भी बसखारी पुलिस ने प्रथम रैंक हासिल कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है।

थाने के बेहतरीन प्रदर्शन और ऑनलाइन शिकायतों के समयबद्ध समाधान ने न केवल जिले में पुलिस की छवि को बेहतर किया है, बल्कि आम जनता का विश्वास भी पुलिस व्यवस्था के प्रति मजबूत हुआ है। इससे पहले बसखारी थाना प्रदेश रैंकिंग में द्वितीय स्थान पर था, लेकिन निरंतर मेहनत और टीम भावना से अब वह शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है।

इस उपलब्धि पर थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने कहा कि “यह उपलब्धि पूरे थाना स्टाफ की मेहनत और जनता के सहयोग का परिणाम है। हमारा लक्ष्य केवल रैंकिंग नहीं, बल्कि जनहित में पारदर्शी व संवेदनशील policing को बढ़ावा देना है।”

स्थानीय लोगों ने भी थाना प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि बसखारी पुलिस द्वारा शिकायतों को गंभीरता से लिया जाना और समय पर समाधान किया जाना काबिल-ए-तारीफ है। IGRS पोर्टल पर निस्तारण की गुणवत्ता ने क्षेत्र में पुलिस के प्रति सकारात्मक माहौल पैदा किया है।

प्रमुख बातें:

  • IGRS निस्तारण में जिले में प्रथम स्थान
  • प्रदेश रैंकिंग में लगातार 14वीं बार नंबर-1
  • थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह की अगुवाई में बेहतरीन प्रदर्शन
  • शिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी और संतोषजनक समाधान
  • क्षेत्रीय जनता में पुलिस के प्रति विश्वास में वृद्धि

बसखारी थाना एक आदर्श मॉडल के रूप में उभरा है, जहां जनसेवा और तकनीक का समन्वय एक नई दिशा दे रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments