Tuesday, August 19, 2025
Homeअम्बेडकरनगरबसखारी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में संविदा विद्युत कर्मी की मौत,

बसखारी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में संविदा विद्युत कर्मी की मौत,

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पुलिस जांच में जुटी

बसखारी (अंबेडकरनगर)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में संविदा पर कार्यरत विद्युत कर्मी की मौत हो गई। हादसा सोमवार रात लगभग 8:30 बजे हुआ जब मकोईया निवासी आकाश कुमार (25) पुत्र अच्छेलाल, काम से लौटकर घर जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि आकाश जहागीरगंज रोड के कट से होकर एनएच-233 पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची बसखारी पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता अच्छेलाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक आकाश कुमार क्षेत्रीय विद्युत विभाग में संविदा पर कार्यरत थे और घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments