Tuesday, August 19, 2025
Homeअम्बेडकरनगरविद्या भारती विद्यालय रामनगर में हरियाली उत्सव का भव्य आयोजन, पर्यावरण संरक्षण...

विद्या भारती विद्यालय रामनगर में हरियाली उत्सव का भव्य आयोजन, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

आलापुर (अंबेडकर नगर)। विद्या भारती द्वारा संचालित जय बजरंग इंटरमीडिएट कॉलेज, रामनगर में सोमवार को हरियाली उत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुई। इस शुभ अवसर पर इंद्रजीत वर्मा कन्या इंटर कॉलेज रामनगर की पूर्व प्रधानाचार्या उषा चौधरी, कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह, पूर्व शिक्षिका सुमित्रा भारती, रामविलास यादव, अनुपम सिंह एवं जेबी किड्स की प्रधानाचार्या दीपिका श्रीवास्तव बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सिंह ने कहा कि, “हरियाली उत्सव जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से पर्यावरणीय चेतना, प्राकृतिक संतुलन और हरियाली के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी को बल मिलता है।”

उत्सव में महिलाओं द्वारा पारंपरिक कजरी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने भी सहभागिता कर आयोजन को संगीतमय बना दिया।

विद्यालय की आचार्या नीता त्रिपाठी, किरन मिश्रा और अनुपम सिंह द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि उषा चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, “ऐसे आयोजनों से समाज में सौहार्द, संस्कृति और सकारात्मकता को बढ़ावा मिलता है। व्यस्त दिनचर्या में थोड़ा समय निकालकर त्योहारों को मिलजुल कर मनाना स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।” अंत में अनुपम सिंह ने सभी आगंतुकों, अभिभावकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments