आलापुर (अंबेडकर नगर)। विकास खंड जहांगीरगंज में शनिवार को कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों व किसानों की सहभागिता रही। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव संबोधन को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की बीसवीं किश्त जारी किए जाने पर उपस्थित किसानों ने जोरदार तालियों के साथ खुशी का इजहार किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूमि विकास बैंक के निदेशक यमुना प्रसाद चतुर्वेदी रहे, जबकि अध्यक्षता संतोष कुमार सिंह (अध्यक्ष, किसान मोर्चा मंडल, राजेसुलतानपुर) ने की। संचालन देवेंद्र वर्मा (कंप्यूटर ऑपरेटर) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी कृषि रमेश वर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और किसानों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में संजीव कुमार, राजेसुलतानपुर मंडल अध्यक्ष अमित गिरी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कृषि विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम किसानों में जागरूकता व उत्साह का संचार करने वाला रहा।