Tuesday, August 19, 2025
Homeअम्बेडकरनगरप्रेम की कीमत: आर्य समाज में शादी करने वाले प्रेमी युगल को...

प्रेम की कीमत: आर्य समाज में शादी करने वाले प्रेमी युगल को सता रहा मौत का डर, वायरल वीडियो में प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप

प्रेमी युगल बोला – सुरक्षा न मिली तो कर लेंगे आत्महत्या, जिम्मेदार होंगे माता-पिता और प्रशासन।

आलापुर (अंबेडकर नगर)। जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र से एक प्रेम प्रसंग अब सामाजिक और प्रशासनिक चुनौती बन गया है। आर्य समाज में विवाह कर चुके एक प्रेमी युगल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें लड़की स्पष्ट रूप से कह रही है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और अब उसे तथा उसके पति को जान का खतरा है।

विडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.facebook.com/share/v/16yYKtYtD4/

वीडियो में प्रतीक्षा नामक युवती ने बताया कि उसने अपने प्रेमी प्रशांत कुमार के साथ 21 जुलाई को आर्य समाज मंदिर में विवाह किया है। दोनों ही सम्मनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनके पास विवाह का प्रमाण पत्र भी मौजूद है। लेकिन लड़की के परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं, जिसके चलते वे शादी से नाखुश हैं।

वीडियो में युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर प्रशासन और परिजन उन्हें लगातार प्रताड़ित करते रहेंगे, तो वे दोनों आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हो सकते हैं। उसने यह भी कहा कि उसकी जान को असली खतरा अपने माता-पिता से है और यदि कोई अनहोनी होती है, तो उसकी जिम्मेदारी अंबेडकर नगर प्रशासन की होगी।

इस मामले में जब सम्मनपुर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस युगल की तलाश में लगी है।

हालांकि, यह मामला अब प्रशासन के लिए दोहरी चुनौती बन चुका है — एक ओर कानून का पालन, दूसरी ओर बालिग प्रेमी युगल की सुरक्षा और जीवन की रक्षा। प्रेमी युगल का दावा है कि वे दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से विवाह किया है, ऐसे में क्या प्रशासन उन्हें न्याय दिला पाएगा, या फिर यह प्रेम कहानी भी डर और असुरक्षा की भेंट चढ़ जाएगी?

सवाल उठता है — कब तक प्रेम करने वालों को सामाजिक असहमति और प्रशासनिक पेच में डर के साए में जीना पड़ेगा?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments