आलापुर (अम्बेडकर नगर)। विकास खण्ड जहांगीरगंज के अंतर्गत ग्राम शंकरपुर बर्जी में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। गांव में लंबे समय से सफाईकर्मी के न आने से जगह-जगह गंदगी और झाड़-झंखाड़ जमा हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों में जहरीले जंतुओं का खतरा मंडरा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार स्थानीय सफाईकर्मी सूर्यनाथ निषाद से सफाई कार्य कराने की अपील की, लेकिन वह हर बार अनसुना कर देता है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब भी कोई उससे शिकायत करता है तो वह धमकी भरे लहजे में कहता है कि “जिससे मर्जी शिकायत कर लो, मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला।”
शिकायतों से परेशान होकर ग्रामीण शशिकांत मिश्रा, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, डिम्पल, विनीत मिश्रा आदि ने तहसील दिवस में शिकायत पत्र देकर सार्वजनिक स्थानों एवं धार्मिक स्थलों की सफाई कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सावन माह में पूजा-पाठ के लिए महिलाओं को धार्मिक स्थलों पर जाना होता है, लेकिन वहां उगी झाड़ियाँ और फैली गंदगी भारी दिक्कतें खड़ी कर रही हैं।
अब देखना यह है कि तहसील प्रशासन इस शिकायत पर क्या कदम उठाता है और क्या ग्रामीणों को जल्द स्वच्छ वातावरण मिल पाता है या नहीं।