अंबेडकर नगर। विकासखंड भीटी के चनहा चौराहा अब वीरता, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बनने जा रहा है। मंगलवार को यहां वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की भव्य प्रतिमा की स्थापना एवं चौराहे के सौंदर्यीकरण तथा सुदृढ़ीकरण कार्यों के शुभारंभ के अवसर पर भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस भव्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य श्री हरिओम पांडे उपस्थित रहे। उन्होंने जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत भूमि पूजन कर कार्यों का शिलान्यास किया।
इस योजना के तहत विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि के सहयोग से चनहा चौराहे पर 16 फीट ऊंची महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साथ ही चौराहे का सौंदर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य भी किया जाएगा, जिससे यह स्थल एक ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पहचान का केंद्र बनेगा।
इन समस्त कार्यों का निष्पादन उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं विकास निगम लिमिटेड (UP-SIDCO) द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, ग्रामीण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जनमानस में इस ऐतिहासिक पहल को लेकर उत्साह और गौरव की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पंचवटी वृक्षों — पीपल, बेल, बरगद, आंवला एवं अशोक — का सामूहिक रोपण भी किया गया, जिसमें माननीय एमएलसी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य विकास अधिकारी ने भाग लिया।
यह परियोजना क्षेत्रीय विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक चेतना के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम मानी जा रही है।