बसखारी,अंबेडकरनगर। सावन मास में भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर कांवरियों का जत्था 25 जुलाई को बसखारी क्षेत्र से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालुओं ने लगभग 80 किलोमीटर की पद यात्रा करते हुए बसखारी बाजार में प्रवेश किया, जहां भक्ति, सेवा और सौहार्द्र का अद्भुत नजारा देखने को मिला।
बसखारी पहुंचने पर भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष विकास मोदनवाल, सुमित मद्धेशिया, शिवम गुप्ता, प्रमोद कनौजिया, सोनू मौर्य, लवकुश, बालगोविंद मौर्य, देव कुमार, विनीत सोनी और लालमन यादव सहित कई लोगों ने श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। बाजार के नहर और चौराहे पर छोला-चावल, हलवा, खिचड़ी और शरबत के स्टॉल लगाकर कांवरियों की सेवा की गई।
इस अवसर पर विकास मोदनवाल ने बताया कि अयोध्या से रवाना हुए कांवरियों के साथ छोटे बच्चे भी टांडा से पद यात्रा में शामिल हुए हैं। कांवरिया दल का रात्रि विश्राम बसखारी स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर डिवाहरे बाबा पर होगा।
यात्रा का अगला पड़ाव नाग पंचमी (29 जुलाई) को होगा, जब कांवरिए पवित्र सरयू जल से जलाभिषेक कर शिवलिंग की पूजा अर्चना करेंगे और अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।
गौरतलब है कि यह पद यात्रा न केवल आस्था और श्रद्धा की मिसाल है, बल्कि कठोर तप और सहनशीलता का भी परिचायक है। 24 घंटे लगातार चलने वाली यह यात्रा अत्यंत कठिन होती है, फिर भी शिवभक्तों का उत्साह और भक्ति देखकर हर कोई नतमस्तक हो जाता है।