Tuesday, August 19, 2025
Homeअम्बेडकरनगरशिव भक्तों ने बसखारी टांडा रोड नहर पर किया भव्य भंडारे व...

शिव भक्तों ने बसखारी टांडा रोड नहर पर किया भव्य भंडारे व चिकित्सा कैंप का आयोजन 

  • सहयोगी प्रतिष्ठान आर्मी चिल्ड्रेन एकेडमी, प्रतीक वाहन धुलाई सेंटर के सौजन्य से
  • हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने प्रसाद किया ग्रहण

बसखारी अंबेडकर नगर । हिंदू धर्म का बड़ा त्यौहार नाग पंचमी जो कि पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है । इस वर्ष कांवड़ यात्रा की शुरुआत 11 जुलाई 2025, शुक्रवार को जो कि सावन मास का पहला दिन होता है। तीर्थस्थलों पर पूरे सावन माह तक श्रद्धालु जल चढ़ाने के लिए शिव भक्तों द्वारा कांवड़ यात्रा निकलता रहता है। भगवान शिव शंभू भोलेनाथ के भक्तगण बड़े ही आस्था श्रद्धा भक्ति भाव के साथ पूरे देश भर में कावड़ लेने जाते हैं और फिर नाग पंचमी के दिन त्रिकालदर्शी भगवान शिवशंकर जी को समर्पित करते हैं। चारो तरफ केसरिया रंग से रंगा हुआ वातावरण नजर आने लगता है कांवरियों का चत्था जगह-जगह से निकलना शुरू होता है । इसी कड़ी में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा, भेड़िया,भिदूण,भगडिया,रसूलपुर दरगाह, बसखारी आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में शिव भक्तों का रेला अयोध्या नगरी को कावड़(गंगा जल) लेने के लिए जाते हैं और चार दिनों की पदयात्रा के बाद नगर आगमन करते हैं नाग पंचमी के सुबह गंगाजल को क्षेत्र के शिवालयों में चढ़ाते हैं इस दौरान बोल बम बोल बम, हर हर महादेव के जयकारों से पूरा वातावरण भक्ति में हो जाता है। इसी क्रम में शिव भक्तों की सेवा करने के लिए आस्था प्रेमियों द्वारा जगह-जगह भंडारे का आयोजन और चिकित्सा शिविर का आयोजन करते हुए सुबह 24 घंटा अपनी सेवा निस्वार्थ भाव से देते हैं। आर्मी चिल्ड्रन एकेडमी और प्रतीक वाहन जुलाई सेंटर के सौजन्य से विशाल भंडारा एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन बसखारी टांडा मार्ग नहर पर किया गया। कहते हैं कि आस्था सच्ची हो भाव समर्पण का हो तो भक्ति आस्था का समागम निराला होता है और भोलेनाथ प्रभु तो भोले हैं इसलिए तो उन्हें भोले बाबा कहा जाता है। भक्त जिस भी रूप में अपनी आस्था श्रद्धा भक्ति भाव से भोलेनाथ को याद करते हैं भोले बाबा सबकी मनोकामना को पूर्ण करते हैं।

बताते चलें कि आर्मी चिल्ड्रन एकेडमी के प्रबंधक हरिशंकर मौर्य और प्रतीक वाहन धुलाई सेंटर के संचालक प्रमोद कनौजिया की अध्यक्षता में बसखारी टांडा मार्ग नहर पर प्रत्येक वर्ष की भांति किस वर्ष भी विशाल भंडारे एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर शिव भक्तों का स्वागत करते हुए शिव भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया गया और चिकित्सा शिविर के द्वारा चिकित्सीय उपचार प्रदान किया गया। शिव भक्त बोल बम बोल बम,हर हर महादेव की धुन में प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत अपने गंतव्य तक पहुंच कर नाग पंचमी के दिन शिवालयों में पहुंचकर भगवान भोले शंकरनाथ को जलाभिषेक किया। विशाल भंडारा और चिकित्सा शिविर में रमेश साहू, बृजेश यादव, आशाराम मौर्य, अखिलेश मौर्य, राजेश यादव,राम बहादुर साहू, शिमला फ्लेक्स,मिंटू मोदनवाल,बृजेश गौंड,बंगाली स्वीट, सुरेश जयसवाल आदि लोगों द्वारा विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments