Monday, July 28, 2025
Homeअम्बेडकरनगरजलालपुर में आजाद समाज पार्टी का जनसंपर्क अभियान बना जनज्वार, सैकड़ों लोगों...

जलालपुर में आजाद समाज पार्टी का जनसंपर्क अभियान बना जनज्वार, सैकड़ों लोगों ने थामा हाथ

अंबेडकरनगर। सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक अधिकारों की आवाज बनकर उभरी आजाद समाज पार्टी (काशीराम) अब गांव-गांव में जनआंदोलन का रूप लेने लगी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र बहादुर के नेतृत्व में जलालपुर विधानसभा के नारायनपुर, लखनिया, शरीफपुर, मेहनाजपुर जैसे दर्जनों गांवों में पार्टी का सघन सदस्यता अभियान चलाया गया।

नुक्कड़ सभाओं, चौपाल बैठकों और घर-घर जनसंपर्क कर ग्रामीणों को पार्टी के विचारों से जोड़ा गया। इस अभियान में सैकड़ों की संख्या में युवाओं, महिलाओं और किसानों ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता लेकर सामाजिक बदलाव की इस मुहिम को मजबूत किया।

गांवों में गूंजे चंद्रशेखर आजाद और बाबा साहब के नारे

अभियान के दौरान गांवों की गलियों में “जय भीम”, “संविधान जिंदाबाद”, “चंद्रशेखर आजाद आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। एडवोकेट नरेंद्र बहादुर और उनकी टीम ने आम लोगों को डॉ. भीमराव अंबेडकर, मान्यवर कांशीराम और चंद्रशेखर आजाद के विचारों से अवगत कराते हुए सामाजिक जागरूकता की अलख जगाई।

एडवोकेट नरेंद्र बहादुर ने कहा:“आज देश में संविधान को कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं, गरीबों, दलितों और वंचितों की आवाज दबाई जा रही है। हम बाबा साहब का संविधान बचाने और समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए गांव-गांव जाकर संघर्ष कर रहे हैं। यह सिर्फ सदस्यता अभियान नहीं, बल्कि सामाजिक क्रांति की शुरुआत है।”

उन्होंने आगे कहा कि जलालपुर विधानसभा आजाद समाज पार्टी की विचारधारा की मजबूत जमीन बनेगी और जल्द ही हर गांव में पार्टी की इकाई गठित की जाएगी।

संघर्षशील कार्यकर्ताओं की अहम भागीदारी

इस ऐतिहासिक सदस्यता अभियान में बृजेश अंबेडकर, रवि जलालपुरी, रामजी राव, राज भारती, भीमसेन, सोनू, समीर, प्रमोद जी और सैयद अली जैसे सक्रिय कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर शामिल रहे, जिनके प्रयासों से पूरे क्षेत्र में पार्टी के प्रति सकारात्मक माहौल बना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments