बसखारी,अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के हरैया हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में आशा बहू की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब जलालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात आशा बहू सुजीता (निवासी रुकनूपुर) अपने पति धर्मवीर के साथ मोटरसाइकिल से टांडा जा रही थीं।
सूत्रों के अनुसार, हरैया हाईवे पर ट्रैक्टर एजेंसी के सामने सुजीता चलती मोटरसाइकिल पर बैठे हुए अपने पर्स से कुछ सामान निकालने लगीं, तभी अचानक असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ीं। गिरने से उनके सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर, मेडिकल कॉलेज सदरपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान ही सुजीता की मौत हो गई।
इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी के प्रभारी डॉ. राजवंश ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।