Sunday, July 27, 2025
Homeअम्बेडकरनगरबोलेरो पिकअप से चोरी के पम्पिंग सेट बरामद, तीन शातिर चोर गिरफ्तार,...

बोलेरो पिकअप से चोरी के पम्पिंग सेट बरामद, तीन शातिर चोर गिरफ्तार, एक फरार

अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बसखारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर नितीश तिवारी के निर्देशन में बसखारी थाना पुलिस ने बोलेरो पिकअप में लदे तीन चोरी के पम्पिंग सेट के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में नौशाद पुत्र इरशाद अली, अबरार उर्फ दिलशाद पुत्र तैयब अली (दोनों निवासी सिसवा दौलतपुर हजलपट्टी, थाना टाण्डा) तथा सौरभ सुमन पुत्र बद्री नारायण (निवासी पिपरी विशुनपुर, थाना टाण्डा) शामिल हैं। इन्हें डोडो बाईपास नहर के किनारे जंगल से शुक्रवार को सुबह 11:05 बजे गिरफ्तार किया गया। वहीं एक अन्य अभियुक्त टेनी उर्फ इत्तेशाम पुत्र शरीफ मौके से पिकअप से कूदकर फरार होने में सफल रहा।

बता दें कि थाना क्षेत्र के डेरा परसा गांव में राम बचन यादव, राम लखन यादव एवं ध्रुव यादव के खेतों से सिंचाई के लिए लगाए गए पम्पिंग सेट 24 जुलाई की रात चोरी कर लिए गए थे। इस मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने तलाश शुरू की थी।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि बरामद पम्पिंग सेट उक्त मुकदमों से संबंधित हैं। इनकी बरामदगी के आधार पर थाना बसखारी में मु०अ०सं० 216/25, 217/25 व 218/25 धारा 303(2) बी०एन०एस० में नामजद किया गया, साथ ही तीनों मामलों में धारा 317(2) बी०एन०एस० की बढ़ोतरी की गई है। आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

फरार अभियुक्त की तलाश जारी है। पुलिस टीम की तत्परता और सतर्कता से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments