बसखारी (अंबेडकरनगर)। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपने 118वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक सरोकार की पहल करते हुए शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय हरैया में अध्ययनरत बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री किट का वितरण किया। यह कार्यक्रम बैंक की बसखारी शाखा द्वारा आयोजित किया गया।
शाखा प्रबंधक तरानाथ की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में बैंक अधिकारी अतीश कुमार, प्रमित कुमार एवं सौरभ जैन की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर, रंग आदि उपयोगी शैक्षणिक सामग्री भेंट की गई।
शाखा प्रबंधक तरानाथ ने बताया कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा न केवल वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है, बल्कि सामाजिक उत्थान की दिशा में भी निरंतर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास की नींव है, और बच्चों को संसाधन उपलब्ध कराकर उन्हें प्रोत्साहित करना बैंक की प्राथमिकता है।
विद्यालय परिवार ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा की इस नेक पहल के लिए आभार जताया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी साबित होंगे।
क्रार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी अध्यापकगण, बैंक कर्मचारी प्रवेश कुमार, विकास मौर्य, प्रवीण शुक्ला, अनिल कुमार, लालमन मौजूद रहे।

