अंबेडकर नगर विगत कई वर्षों से समाज हित के विभिन्न कार्यों में अनवरत लगी संध्या सिंह को लगातार दूसरे वर्ष भी राजधानी में जनशक्ति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
संध्या सिंह जो अध्यक्ष है आरम्भ फाउंडेशन की आगामी 17 जुलाई 2025 को राजधानी लखनऊ स्थित होटल सेलेस्टियल मैनोर, ओमैक्स हजरतगंज में आयोजित होने वाले जनशक्ति सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उ०प्र० यूथ एसोसिएशन की मंडल संयोजक संध्या सिंह को जनशक्ति सम्मान दूसरी बार मिलेगा। पिछले वर्ष भी इन्हें यह सम्मान मिल चुका है।
जनशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन श्री अरुण प्रताप सिंह अध्यक्ष मां गायत्री जन सेवा संस्थान एवं श्रीमती गुंजन वर्मा अध्यक्ष निशू वेलफेयर फाउंडेशन, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार, समाजसेवी, पुलिसकर्मियों एवं अन्य लोगों को सम्मानित किया जाता है। संध्या सिंह का कहना है कि यदि समाजसेवा करना है तो पहले विचार बदलना आवश्यक है क्योंकि सेवा होती है भाव से जब आपके अंदर से आवाज आती है सेवा की तो समाज सेवा करने की इच्छा जागृत होती है।
जनशक्ति सम्मान का लगातार दूसरी बार जनपद में आना इस बात का साक्ष्य है कि संध्या सिंह द्वारा निःस्वार्थ किए जा रहे कार्य सिर्फ जनपद तक ही सीमित नहीं हैं, जनपद के बाहर भी इनके कार्यों की प्रशंसा की जा रही है। इस वर्ष जनशक्ति सम्मान समारोह में जनपद से संध्या सिंह के अलावा समाजसेवी बरकत अली और नव्या ग्रीन फाउंडेशन रामनगर के अध्यक्ष नीरज मौर्य को भी सम्मान के लिए बुलाया गया है। संध्या सिंह ने कार्यक्रम आयोजकों एवं दोनों संस्था परिवारों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।