अंबेडकर नगर महिला सशक्तीकरण की मिशाल और लगातार समाजसेवा में लगी अध्यक्ष आरम्भ फाउंडेशन संध्या सिंह को राजधानी लखनऊ स्थित होटल सेलेस्टियल मैनोर, ओमैक्स हजरतगंज में आयोजित जनशक्ति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि दिनेश प्रताप सिंह, मंत्री, उद्यान कृषि एवं विपणन, स्वतंत्र प्रभार, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया, साथ में मुकेश बहादुर सिंह चेहरेमैन इंडो अमेरिकन चैंबर आफ कॉमर्स, आर के चतुर्वेदी पूर्व आई जी उ०प्र० पुलिस, संतोष श्रीवास्तव डायरेक्टर नीलांश ग्रुप एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे। संध्या सिंह को जनशक्ति सम्मान दूसरी बार मिला है। पिछले वर्ष भी इन्हें यह सम्मान मिल चुका है।
जनशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन श्री अरुण प्रताप सिंह अध्यक्ष मां गायत्री जन सेवा संस्थान एवं श्रीमती गुंजन वर्मा अध्यक्ष निशू वेलफेयर फाउंडेशन, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार, समाजसेवी, पुलिसकर्मियों एवं अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।उ०प्र० यूथ एसोसिएशन की अयोध्या मंडल संयोजक संध्या सिंह एक ऐसा नाम जिन्होंने बहुत कम समय में अपने कार्यों से स्वयं की एक अलग पहचान बनाई है जिनका कहना है कि समाजसेवा का कार्य करना स्वयं में किसी चुनौती से कम नहीं है क्योंकि सेवा के लिए सबसे पहले स्वयं में सेवा करने, और दूसरो के दुख दर्द समझने का भाव होना चाहिए क्योंकि मन से किया गया कार्य स्वयं को बहुत सुकून देता है।
सामाजिक क्षेत्र में सदैव आगे आकर कार्य करने को संध्या सिंह ने अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया है। संध्या का काम ही उनकी पहचान बन गया है, जनपद की एक ऐसी महिला जो उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट राज्यपाल से भी सम्मानित हो चुकी हैं। संध्या के संघर्षों का नतीजा की उन्हें लगातार जनपद से बाहर सम्मान मिल रहे है और ये इस बात का प्रतीक है कि लोग इनके कार्यों की प्रशंसा कर रहे है। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा अंबेडकर नगर की सचिव भी है और समय समय पर संध्या सिंह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर, पौधारोपण जैसे कार्य होते रहते है।
संध्या सिंह ने कहा कि ये सम्मान माता पिता, गुरूजनों और उन सभी लोगो को समर्पित जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचने में सहायता की है। संध्या में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं जनपद के लिए एक और उपलब्धि जोड़ने में सफल हो पाई ये मेरा सौभाग्य है। सम्मानित होने पर संध्या को जिले के वरिष्ठ लोगों ने, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रिंकल सिंह, पूर्व नगर पालिका परिषद अकबरपुर अध्यक्ष सरिता गुप्ता, पुष्पा पाल, राजन सुमन, अंकित अग्रहरि, विकाश गुप्ता, विवेक साहू, नीलम पाण्डेय, प्रियांशु शर्मा डॉ प्रियंका तिवारी, ओमप्रकाश, रामनाथ भारती, संजय यादव, कपिल देव शर्मा एवम अन्य लोगो ने बधाई दी है। संध्या सिंह ने कार्यक्रम आयोजकों एवं दोनों संस्था परिवारों का आभार प्रकट किया।