अम्बेडकरनगर। बसखारी पुलिस ने डोडो नहर के किनारे स्थित बाग से गौवध की साजिश कर रहे दो आरोपियों को एक गौवंश के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बसखारी चौकी प्रभारी प्रेम बहादुर यादव अपनी टीम के साथ डोडो के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि डोडो बाईपास नहर के किनारे जंगल में दो युवक एक गौवंशीय पशु को बांधकर उसकी हत्या कर मांस बेचने की फिराक में हैं।
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक प्रेम बहादुर यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देखा कि दो युवक जंगल में एक बछड़े को पेड़ से रस्सी के सहारे क्रूरता पूर्वक बांधे हुए थे। उनके पास प्लास्टिक की तिरपाल पर चाकू, चापड़ और लकड़ी का ठीहा रखा था। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को घेराबंदी कर मौके पर ही दिन में लगभग 11 बजे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मोहम्मद हासिम पुत्र नुरूलहक और साजिद अंसारी पुत्र रईश अंसारी, निवासी भूलेपुर, थाना हंसवर, जनपद अम्बेडकरनगर बताए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अदद चाकू, एक चापड़, लकड़ी का ठीहा, रस्सी और तिरपाल बरामद की। वहीं बछड़े को अभियुक्तों के चंगुल से मुक्त कराकर निकटवर्ती कसदहा गौशाला भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।