माताजी की स्मृति में हुआ पौधारोपण, बुद्ध वंदना से गूंजा माहौल!
अंबेडकरनगर, राजेसुल्तानपुर।नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर क्षेत्र के ग्रामसभा धारूपुर में बुधवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। यह भावपूर्ण आयोजन धारूपुर निवासी स्व. मेढ़ा मौर्य (आयु 96 वर्ष) की स्मृति में किया गया। वे स्व. मा. पन्नालाल मौर्य (सेवानिवृत्त ज्येष्ठ लेखा परीक्षक) की धर्मपत्नी थीं और उनके सुपुत्र कर्मेंद्र मौर्य, उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा न्यायाधिकरण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हैं।
कार्यक्रम में पूर्व पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती एवं वर्तमान डीआईजी अरविंद कुमार मौर्य, श्रम आयुक्त गोरखपुर शक्तिसेन मौर्य समेत कई प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि पहुंचे और स्व. मेढ़ा मौर्य को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी प्रमुख दलों—भाजपा, सपा और बसपा के नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।
बौद्ध परंपरा के अनुसार दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान से आए भंते द्वारा की गई। उन्होंने बुद्ध वंदना, त्रिशरण और पंचशील का पाठ कराते हुए धर्मचक्र की ध्वनि से वातावरण को शांति और श्रद्धा से भर दिया।
प्रकृति को भी दी गई श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि सभा के उपरांत स्व. मेढ़ा मौर्य की स्मृति में सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश थी, बल्कि दिवंगत आत्मा की शांति और स्थायित्व की कामना भी। उपस्थित सभी लोगों ने पौधारोपण में भाग लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
नेताओं और समाजसेवियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
बसपा नेता जयप्रकाश मौर्य ने स्व. मेढ़ा मौर्य को “ईमानदारी और सच्चाई की प्रतिमूर्ति” बताया, वहीं सपा विधायक त्रिभुवन दत्त ने उन्हें “समाज की अपूरणीय क्षति” बताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर समाजसेवी रमेश मौर्य, डॉ. एस. पी. चक्रवर्ती, विपिन मौर्य, करुणा कांत मौर्य समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा दूर-दूर से आए सैकड़ों लोगों ने पुष्प अर्पित कर और मौन रखकर स्व. मेढ़ा मौर्य को अंतिम विदाई दी।