Sunday, July 27, 2025
Homeअम्बेडकरनगरकैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग द्वारा आरंभ फाउंडेशन के अध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र...

कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग द्वारा आरंभ फाउंडेशन के अध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग के कर कमलों से संध्या सिंह को मिला सम्मान!

अंबेडकर नगर। आरंभ फाउंडेशन के द्वारा एक ओर कराया गया स्वैच्छिक रक्तदान दूसरी ओर लोहिया भवन में सेवाकार्य को मिल रहा सम्मान। जीवन आपका है इसे कैसे व्यतीत करना है ये भी व्यक्ति को ही सोचना होगा और निर्णय लेना होगा कि उसे स्वयं के लिए जीना है या दूसरों के जीवन जीने की वजह बनना है।

आरम्भ फाउंडेशन की मुहिम हर घर रक्तदाता जिससे प्रेरित होकर जिला चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र के मैनेजर रवि अग्रहरि के मोटिवेशन से अभिषेक गुप्ता पुत्र महेश कुमार गुप्ता निवासी शेरखानपुर सुल्तानपुर जो हैदराबाद में पढ़ाई कर रहे है संस्था अध्यक्ष संध्या सिंह से बात करके संस्था सचिव कपिल देव शर्मा के नेतृत्व में संयुक्त जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में 19 वर्ष की उम्र में प्रथम बार रक्तदान किया। अभिषेक ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान के माध्यम से हम दूसरे के जीवन को बचा सकते हैं और मैं आगे भी रक्तदान स्वयं करते हुए और अन्य लोगों को जागरुक करते हुए इस मुहिम से जुड़कर कार्य करता रहूंगा।

इस अवसर पर अभिषेक के पिताजी महेश गुप्ता इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सचिन संध्या सिंह ब्लड बैंक टीम से दीप्ति, राजेंद्र चौहान एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। एक कहावत है सेवा और सम्मान एक सिक्के के दो पहलू हैं क्योंकि ब्लड बैंक में रक्तदान की सेवा हुई और लोहिया भवन सभागार में आरंभ फेडरेशन अध्यक्ष संध्या सिंह को माननीय कैबिनेट मंत्री, मत्स्य विभाग, डॉ संजय कुमार निषाद के कर कमलों से डॉ हरिओम पांडेय, सांसद अंबेडकर नगर, धर्मराज निषाद, विधायक कटेहरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में पौधारोपण अभियान में सहयोग करने हेतु सम्मानित किया गया। एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी सचिव संध्या सिंह ने सम्मानित होने पर प्रभागीय वनाधिकारी डॉ उमेश तिवारी, डीपीओ सत्यम श्रीवास्तव एवं जनप्रतिनिधियों अधिकारियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments