“चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, CCTV और ड्रोन से होगी निगरानी”
बसखारी (अम्बेडकरनगर)। आगामी श्रावण मास के दौरान कांवड़ियों और मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बसखारी थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने की।
गोष्ठी में क्षेत्र के D J संचालक, कांवड़िया संघ के पदाधिकारी, ग्राम प्रधान और अन्य सम्भ्रांत व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। संत कुमार सिंह ने सभी को आश्वस्त किया कि श्रावण मास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रहेगी। कांवड़ यात्रा मार्गों और प्रमुख मंदिर परिसरों में सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी। साथ ही भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।
थाना प्रभारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे के इस्तेमाल पर निर्धारित ध्वनि सीमा का सख्ती से पालन किया जाएगा। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या भड़काऊ सामग्री प्रसारित करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
गोष्ठी में मौजूद ग्रामीणों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया। साथ ही संभावित यातायात मार्गों, पानी की व्यवस्था और चिकित्सा सुविधाओं पर चर्चा की गई।
थाना प्रभारी ने अंत में कहा कि पुलिस और जनता के आपसी सहयोग से ही श्रावण मास जैसे धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाया जा सकता है।