Saturday, August 30, 2025
Homeअम्बेडकरनगरयोगी सरकार की सख्ती रंग लाई: टांडा के बसहिया गांव में चारागाह...

योगी सरकार की सख्ती रंग लाई: टांडा के बसहिया गांव में चारागाह की 14 बीघा भूमि अतिक्रमण मुक्त, ग्रामीणों ने जताया संतोष

टांडा (अम्बेडकरनगर)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक और ग्राम समाज की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत टांडा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसहिया में बड़ी कार्रवाई की गई। यहां गाटा संख्या 213 की लगभग 14 बीघा चारागाह भूमि पर वर्षों से किए गए अस्थायी अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवा दिया।

खंड विकास अधिकारी, बसखारी द्वारा उपजिलाधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कानूनगो रामनारायण गौड़ के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सचिव शशांक वर्मा, क्षेत्रीय लेखपाल मंजू और ग्राम प्रधान की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की गई।

कार्रवाई के दौरान भूमि का सीमांकन कर अवैध कब्जे हटवाए गए और चारागाह भूमि को ग्राम समाज के लिए सुरक्षित कर दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि गांवों की चारागाह, तालाब, खेल मैदान और अन्य सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में व्यापक स्तर पर यह अभियान चल रहा है। “ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करना गंभीर अपराध है। इससे न केवल ग्रामीणों के सामूहिक हित प्रभावित होते हैं, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय संतुलन भी बिगड़ता है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी,” उन्होंने कहा।

ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त होने से पशुपालकों को सुविधा होगी और गांव के सामूहिक हित में इस भूमि का उपयोग किया जा सकेगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदेश सरकार की यह पहल ग्रामीण विकास, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक न्याय की दिशा में अहम कदम है। प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी, ताकि ग्राम समाज की जमीनें सुरक्षित रह सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments