बसखारी,अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अंतर्गत अशरफनगर वार्ड स्थित प्राइमरी स्कूल की लगभग 6 विस्वा ज़मीन पर अवैध रूप से की गई बाउंड्री वॉल और गेट का निर्माण प्रशासन ने मंगलवार को ध्वस्त कर दिया। उप जिलाधिकारी टांडा अरविंद त्रिपाठी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मशीनों की मदद से अतिक्रमण हटवाया और ज़मीन को कब्जा मुक्त कराया। पूरी कार्रवाई प्रशासन की निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
इसी क्रम में, बसखारी मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित एक तालाब की ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंची टीम को कब्जाधारी के अनुरोध पर फिलहाल कार्यवाही रोकनी पड़ी। कब्जाधारी ने स्वयं अतिक्रमण हटाने की बात कही, जिस पर टीम बिना कार्रवाई के लौट गई।
वहीं, हरिया ग्राम पंचायत में रास्ते पर हुए अतिक्रमण के विरुद्ध धारा 152 के अंतर्गत बेदखली की कार्यवाही करते हुए राजस्व विभाग ने कब्जा हटवाया। हरिया गांव में इंद्रसेन वर्मा द्वारा रास्ता रोकते हुए बाउंड्री वॉल का निर्माण कर दिया गया था, जिसे उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में ध्वस्त कर दिया गया।
प्रशासन ने सख्त संदेश देते हुए स्पष्ट किया कि सार्वजनिक संपत्तियों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार निखिलेश कुमार, नायब तहसीलदार अम्बरीष सिंह, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी संजय जैसवार समेत राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।