आलापुर (अंबेडकरनगर)। श्रावण मास और कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी जलालपुर अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में कटका थाना क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई।
गश्त के दौरान अमोला, अमड़ी पुलिस चौकी, गोविंद साहब और न्यौरी मुख्य बाजार चौक सहित संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने न्यौरी ओवरब्रिज और अंडरपास की लाइटें चालू रखने के निर्देश दिए, ताकि कांवड़ियों को रात के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा, उन्होंने रूट डायवर्जन की संभावनाओं का भी जायजा लिया।
क्षेत्राधिकारी ने कटका थाना अध्यक्ष प्रेमचंद को निर्देशित किया कि मुख्य मार्गों पर मांस, मछली और अंडे की दुकानें किसी भी सूरत में न लगने दी जाएं। उन्होंने यह भी आदेश दिया कि कांवड़ियों के रास्तों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो। उन्होंने कहा कि पवित्र धाम गोविंद साहब जल चढ़ाने के लिए न्यौरी मुख्य चौक से ही कांवड़िये गुजरते हैं, ऐसे में मार्गों को पूरी तरह साफ और अतिक्रमणमुक्त रखा जाए।
थाना अध्यक्ष कटका प्रेमचंद ने भी दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने-अपने अतिक्रमण स्वेच्छा से हटा लें। उन्होंने चेतावनी दी कि आदेश की अवहेलना करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
पैदल गश्त के दौरान थाना अध्यक्ष प्रेमचंद, उप निरीक्षक अवधेश कुमार श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल योगेंद्र यादव, कांस्टेबल मुलायम यादव, कांस्टेबल कृष्ण कांत, कांस्टेबल विजय शंकर, कांस्टेबल अनिल पासवान, कांस्टेबल साजिद अली, महिला कांस्टेबल दीपशिखा, महिला कांस्टेबल अनीता समेत व्यापार मंडल अध्यक्ष न्यौरी सुरेश अग्रहरि, श्री प्रकाश गुप्ता उर्फ प्रदुमन और वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. आसिम फारुकी सहित कई पुलिसकर्मी व स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने कहा कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक और सुरक्षित संपन्न कराने के लिए पुलिस हर स्तर पर सतर्क है और लगातार निगरानी रखी जा रही है।