आलापुर (अंबेडकर नगर)। आलापुर विधानसभा क्षेत्र के माझा कम्हरिया में कांग्रेस पार्टी और नौजवान भारत सभा ने घाघरा नदी से हो रहे तीव्र कटान को रोकने की मांग को लेकर संयुक्त रूप से धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शासन-प्रशासन से कम्हरिया, इटौरा ढोलीपुर, माझा कम्हरिया और आराजी देवारा समेत नदी किनारे की कृषि योग्य भूमि को बचाने के लिए स्थायी और ठोस उपाय करने की मांग की।
धरने की अगुवाई कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने की। इस अवसर पर कांग्रेस जिला महासचिव दीपक कुमार मिश्रा, जिला सचिव अशोक कुमार सत्यार्थी, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर राजीव कुमार गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष जहांगीरगंज कपिल देव बारी, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप उपाध्याय, नौजवान भारत सभा के मित्रसेन, बिंद्रेश, जयराम यादव, छोटई यादव, वीरेंद्र, विजयी यादव, राजेश निषाद, त्रिलोकी निषाद, रिंकू, रमेश यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
धरना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार आलापुर पदमेश श्रीवास्तव ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की और समस्या के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि जल्द ही कटान रोकने के लिए उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।