Monday, July 7, 2025
Homeअम्बेडकरनगरगोवध व मारपीट के मामलों में वांछित दो आरोपी किछौछा मोड़ से...

गोवध व मारपीट के मामलों में वांछित दो आरोपी किछौछा मोड़ से गिरफ्तार

बसखारी, अम्बेडकर नगर। गोवध अधिनियम व मारपीट के मुकदमों में वांछित चल रहे दो आरोपियों को बसखारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए किछौछा मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 5 जुलाई को भेडियामानव के रहने वाले सत्यम पुत्र अनिल कुमार तथा विजय पुत्र अर्जुन के साथ ठेला हटाने की बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान साकिब पुत्र तुफैल, सलमान पुत्र रियाज उर्फ रंगई, शबाना खातून पत्नी साकिब तथा फाकरूना पत्नी तुफैल अहमद, निवासी सोफीगढ़ थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़, ने मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी थी। इस संबंध में बसखारी थाना क्षेत्र में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

विवेचना के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि उक्त घटना में साकिब व सलमान गोवध के मामलों में भी संलिप्त हैं। इसके मद्देनजर मुकदमे में धारा बढ़ाई गई। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने किछौछा मोड़ पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों साकिब पुत्र तुफैल व सलमान पुत्र रियाज उर्फ रंगई को दबोच लिया।

थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध गोवध अधिनियम के तहत भी मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही पूरी कर दोनों को जेल भेज दिया है।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments