बसखारी, अम्बेडकरनगर। विश्व हिंदू महासंघ की एक अहम बैठक बसखारी बाजार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन दुबे ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ सदस्य मेवालाल पासवान ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन दुबे ने कहा कि संगठन को नए सिरे से सशक्त किया जा रहा है। प्रदेश टीम का गठन हो चुका है और जल्द ही जिला, तहसील व ब्लॉक स्तर पर नई टीमों का गठन किया जाएगा। इस संबंध में कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष विकास मोदनवाल ने कहा कि हिंदू धार्मिक त्योहारों को भव्य और सुरक्षित बनाने, लव-जिहाद पर नियंत्रण, मठ-मंदिरों की सुरक्षा और सामाजिक समरसता जैसे अहम मुद्दों पर संगठन गंभीरता से कार्य कर रहा है।
बैठक में विश्व हिंदू महासंघ के दिनेश पासवान, रमेश कुमार, लालमन, धीरज गुप्ता यादव, बालगोविंद मौर्य, दिनेश गौड़, भोला सोनी, गुड्डू यादव, अवधेश, मुनीलाल, विक्की, राकेश यादव, लम्बू विश्वकर्मा, लालसा गौतम समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।