बसखारी, अम्बेडकरनगर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री सिद्धेश्वर बालाजी भगवान की परम सानिध्य भूमि सिद्धपीठ श्री सिद्धेश्वर धाम, मोतिगरपुर, बसखारी में चार दिवसीय भव्य एवं दिव्य आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। यह कार्यक्रम 10 जुलाई से आरंभ होगा और 13 जुलाई तक चलेगा।
परमपूज्य पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णानंद जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन का शुभारंभ 10 जुलाई, गुरुवार को प्रातः 10 बजे गुरु पूर्णिमा महोत्सव से होगा। 11 जुलाई, शुक्रवार को प्रातः 10 बजे माँ अन्नपूर्णा रसोई प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसके पश्चात दोपहर 12 बजे से प्रथम भंडारे का आयोजन होगा।
12 जुलाई, शनिवार को प्रातः 9 बजे रुद्राभिषेक तथा प्रातः 10:30 बजे गुरु दीक्षा समारोह संपन्न होगा। वहीं, समापन दिवस 13 जुलाई, रविवार को प्रातः 7 बजे गुरु पटुका पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसका शुभारंभ शाम 6 बजे से किया जाएगा।
स्वामी कृष्णानंद जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस दिव्य आयोजन का लाभ उठाएं और श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाएं।
यह कार्यक्रम सिद्ध पीठ श्री सिद्धेश्वर धाम, ग्राम मोतिगरपुर, टांडा रोड, बसखारी में आयोजित किया जाएगा।