Sunday, July 6, 2025
Homeसोशल खबरेहाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव 2025-26 : गवर्निंग काउंसिल पद के लिए विवेक...

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव 2025-26 : गवर्निंग काउंसिल पद के लिए विवेक कुमार मौर्य ने भरा नामांकन, अधिवक्ताओं ने दिखाया जोरदार समर्थन

इलाहाबाद। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद के चुनाव 2025-26 का चुनावी माहौल पूरी तरह गरमा चुका है। चुनावी समर में अनेक अधिवक्ता अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतर चुके हैं। इसी क्रम में अधिवक्ता विवेक कुमार मौर्य ने गवर्निंग काउंसिल पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया।

विवेक कुमार मौर्य समाज सेवा के कार्यों में सदैव अग्रणी रहे हैं और अधिवक्ताओं की समस्याओं को दूर करने के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं। उनके सहयोगियों का कहना है कि इस बार कार्यकारिणी में विवेक कुमार मौर्य जैसे सक्रिय और जनसेवी अधिवक्ता का होना बेहद ज़रूरी है।

नामांकन के अवसर पर अधिवक्ताओं की बड़ी संख्या ने मौजूद रहकर उन्हें अपना समर्थन जताया। उपस्थित अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप से बैरिस्टर सिंह, वाई.एल.पी. मौर्य, पूर्व उपाध्यक्ष सुभाष यादव, महासचिव प्रत्याशी राय साहब यादव, कमलेंद्र मौर्य, दीपक मौर्य, मूलचंद मौर्य, शिव प्रताप सिंह, मयंक मौर्य, हृदेश यादव, कुलदीप यादव, काव्या मिश्रा, दिलीप यादव, विवेक कश्यप, रेखा यादव, अरुण प्रकाश मौर्य, नीतू, कपिल सिंह, दीपक आर्य, राकेश पांडेय, विकास कुमार मौर्य, साहिल श्रीवास्तव, सुधांश श्रीवास्तव समेत अन्य कई अधिवक्ता शामिल रहे।

विवेक कुमार मौर्य ने इस अवसर पर कहा कि यदि उन्हें अधिवक्ताओं का आशीर्वाद और समर्थन प्राप्त हुआ, तो वे अधिवक्ता हित में हर संभव कार्य करेंगे और बार एसोसिएशन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

चुनाव के बढ़ते तापमान के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि गवर्निंग काउंसिल की इस दौड़ में जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments