अंबेडकर नगर कहते है एक महिला जो कि साक्षात् प्रतीक होती है शक्ति, समर्पण और त्याग का, ऐसी ही मिशाल और झलक देखने को मिलती है। जिले में अमिट छाप बनाने वाली सशक्त महिला संध्या सिंह में, संध्या सिंह के इन्हीं कार्यों और उपलब्धियों की वजह से उन्हें सहकारिता भवन आडिटोरिय, लखनऊ में शक्ति सम्मान से मुख्य अतिथि श्रीमती सुजीता कुमारी सदस्य, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश एवं अन्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।
लखनऊ की अग्रणी सामाजिक संस्था स्त्रीत्व फाउंडेशन के बैनर तले शक्ति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में चिकित्सा, शिक्षा, साहित्य, समाजसेवी, राजनीति एवं अन्य श्रेणियों में समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया। संध्या सिंह ने न सिर्फ समाज के लिए काम किया बल्कि रक्तदान के द्वारा लोगों के जीवन बचाकर अनेकों परिवार को जीने का मकसद और खुशी दी। समाज की बहुत से महिलाएं संध्या सिंह को अपनी प्रेरणा मानती है।